देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के आधुनिक उत्तराखंड विजन को साकार करने की दिशा में देहरादून जिला प्रशासन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। शहर के तीन प्रमुख स्थानों — तिब्बती मार्केट, परेड ग्राउंड और कोरोनेशन अस्पताल में आधुनिक ऑटोमैटिक मैकेनिकल पार्किंग सिस्टम बनकर तैयार हो चुका है। अब शहरवासियों को जाम से राहत और बेहतर पार्किंग की सुविधा मिलेगी।