जजरेट स्लाइड जोन में तत्काल रॉकफॉल बैरियर निर्माण की अनुमति
-
लगातार हो रहे भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र में डीएम ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत विशेष शक्तियों का प्रयोग कर दी अनुमति।
-
लोक निर्माण विभाग को DPR (Detailed Project Report) शीघ्र तैयार करने के निर्देश।
पाटा गांव में भू-धसाव पर जियोलॉजिकल सर्वे के निर्देश
-
पाट-बमराड़ के पास हो रहे भू-स्खलन से मकानों को खतरा, टीएचडीसी से डिज़ाइन तैयार कराने का आदेश।
-
डीएम बोले – “ट्रीटमेंट के साथ-साथ पुनर्वास की भी योजना तैयार।”
स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान – CHC चकराता का निरीक्षण
-
लाइट, एक्सरे, प्रसूति कक्ष व रजिस्ट्रेशन काउंटर में सुधार के निर्देश।
-
नई भवन निर्माण हेतु सीमांकन व मृदा परीक्षण के निर्देश।
ग्राउंड पर DM की मौजूदगी ने बढ़ाया लोगों का विश्वास
-
ध्वेरा, हईया, जड़वाला में सुधारीकरण कार्यों हेतु 10 लाख की धनराशि मौके पर स्वीकृत।
-
डाकरा में CHC के लिए चिन्हित भूमि का निरीक्षण।
निरीक्षण में मौजूद अधिकारीगण
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, एसडीएम चकराता प्रेमलाल, सीएमओ डॉ मनोज कुमार, सीईओ विनोद कुमार, समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल व अन्य अधिकारी उपस्थित।
डीएम सविन बंसल का संदेश:
“मा. मुख्यमंत्री के संकल्प से प्रेरित होकर, हम हर अंतिम छोर तक राहत और विकास पहुंचाने को प्रतिबद्ध हैं।”