डोईवाला : यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए किया पूजा अर्चना व हवन
डोईवाला। आदर्श औद्योगिक स्वायत्तता सहकारिता डोईवाला के तत्वधान में शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला शिव मंदिर में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के साथ राज्य में एक बार फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की कामना के लिए किया पूजा-अर्चना व हवन।
मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित रमेश डडरियाल ने पूजा अर्चना के साथ प्रदेश के आर्थिक खुशहाली व सुख शांति की कामना भी की। इस मौके पर आदर्श संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी, सचिव हरीश कोठारी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश कोठारी, पंडित सुमित रतूड़ी, हेमा डडरियाल, बलवीर सिंह रावत, संजय शर्मा आदि भी उपस्थित थे।