डॉन मान्टेसरी स्कूल, ऊखीमठ ने किया विद्यार्थियों की एक साल की फीस माफ
रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग: देश में जारी कोरोना संकट के बीच बीते कई महीने से स्कूल और कॉलेज बंद हैं. हालांकि धीरे-धीरे उन्हें दोबारा से खोला जा रहा है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि लॉकडाउन के दौरान बंद रहे स्कूलों की फीस का क्या होगा? इस बीच ऊखीमठ में स्थित डॉन मान्टेसरी स्कूल ने अपने सभी बच्चों की एक साल की फीस माफ कर दी है।
इस दौरान प्रधानाध्यापिका मिनाक्षी बहुगुणा ने कहा कि कोरोना काल के चलते सभी लोगों की हालत खस्ता हो गयी है। लोगों को खाद्य सामग्री खरीदने में दिक्कतें आ रही है तो ऐसे में स्कूलों की फीस कैसे दी जाए इस लिए स्कूल प्रशासन ने ये निर्णय लिया है कि मार्च 2020 से लेकर मार्च 2021 तक एक वर्ष की विद्यार्थियों की फीस माफ की जाएगी उनसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
वहीं इस दौरान सचिव नागेंद्र तिवारी ने कहा कि पढ़ाई नहीं तो शुल्क नहीं साथ ही उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कारण कई समस्याएं आई जिस कारण सभी लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया इस किये स्कूल प्रशासन द्वारा ये कदम उठाया गया।