बड़ी खबर: दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल प्रेमनगर द्वारा केदार धाम भेजी गई भंडारे की सेवा..
देहरादून: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री बर्फानी हर हर महादेव सेवादल (रजिस्टर्ड) द्वारा श्री केदारनाथ धाम के लिए भंडारे की सेवा भेजी जा रही है ।

जो दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल प्रेमनगर इकाई द्वारा प्रेमनगर मुख्य बाजार में माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा, व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष पंकज मैसोन, संयोजक पुनीत सहगल अन्य कई गणमान्य लोगो द्वारा हरि झंडी दिखकरप्रातः 11:00 बजे उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के सामने प्रेमनगर मुख्य बाज़ार से रवाना की गई।
इस अवसर पर उपप्रधान सुभाष जयसूर्या, सचिव जतिन तलवार, गुरदीप सिंह सोंघी, लालचंद खेत्रपाल, सुभाष नागपाल, नरेंद्र खत्री, अर्जुन कोहली, राजेश भाटिया, आशु मेहता, जगत बंसल और बालम सिंह उपस्थित रहे।











