अंतर्राज्यीय सीमाओं से लगे गांवो की निगरानी करेगा ड्रोन कैमरा
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। उत्तराखंड राज्य की सीमाओं पर बसे गांवो की रखवाली अब ड्रोन कैमरे से की जायेगी। कोरोना वायरस संदिग्ध और संक्रमण को रोकने के लिऐ यह कदम उठाया गया है। सहसपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत धर्मावाला पुलिस चौकी के कई गांव सीमाओं पर बसे है और हरियाणा उत्तरप्रदेश और हिमाचल की सीमाएं भी इन गांवो से लगती है। साथ ही शिवालिक के घने वन और पहाड़ियाँ भी चौकी क्षेत्र में आती है।
बता दें कि, ऐसे में सीमावर्ती गांवो पर नजर रखना बहुत ही मुश्किल काम था, ऐसे में धर्मावाला चौकी प्रभारी अर्जुन गुसाईं द्वारा इन गांवो और शिवालिक वन क्षेत्र की निगरानी के लिऐ ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। चौकी क्षेत्र अन्तर्गत धर्मावाला टिमली बद्रीपुर बाँसोंवाला शाहपुर कल्याणपुर आदूवाला प्रतीतपुर आदि गांवो पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। जिससे बाहरी राज्यो से जंगल के रास्ते आने वाले व्यक्तियों की धरपकड़ की जा सके चौकी क्षेत्र अन्तर्गत शिवालिक वन क्षेत्र में कई वन गुज्जर परिवार भी जंगलो में रहते है।
जहां तक पहुंचने के लिऐ पुलिस क़ो खासी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में इन वन गुज्जर परिवारो पर भी नजर रखी जा सकती है। साथ ही अगर किसी भी गांव में लॉकडाउन क़ा उल्लंघन किया जा रहा है। उस पर भी आसानी से नजर रखी जा सकती है। हाल ही में उत्तरप्रदेश से जमाती इन्ही जंगल के रास्तो से उत्तराखंड में प्रवेश करते हुए पकड़े गए थे, ऐसे में यह ड्रोन कैमरा पुलिस के लिऐ काफी हद तक मददगार साबित होगा।