लापारवाही: खस्ताहाल सड़कों के चलते यहां गर्भवती ने 108 में जन्मा बच्चा।
नैनीताल: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर किए जाने की तरफ काम किया जाना बेहद अहम है। कई केस ऐसे सामने आए हैं जहां इलाज नहीं मिलने की वजह से बड़े हादसे हुए हैं। पर्वतीय क्षेत्र पहले से डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है और ऐसे में वक्त रहते सुविधाएं ना मिलने, उनके लिए किसी श्राप से कम नहीं हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्र बने भी हैं तो वहां स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं है और सड़कों की खस्ताहाल हालत के कारण भी कई मरीज उपचार व सड़क के अभाव में दम तोड़ रहे है। बेतालघाट विकासखंड के अंतर्गत ग्राम चेरी क्यारी में गर्भवती महिला ने हॉस्पिटल जाते वक्त 108 एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया है।