दुःखद : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, शिक्षक की मौत
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है।
आए दिन दर्दनाक हादशो की खबर सामने आती ही रहती है। वही एक हदशे की बुरी खबर बाजपुर से आ रही है।
यहां पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने कार और ट्रक की आमने-सामने की भिडंत में एक शिक्षक की मौत हो गई है। जबकि प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना से जहां स्कूल और शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं हादसे की शिकार हुए शिक्षक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा बाजपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित GET पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने हुआ । बताता जाता है कि जसपुर के महुआ डाबरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल और शिक्षक गणपत सिंह कार से रुद्रपुर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे थे । इस दौरान सामने आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गई ।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जें में ले लिया है। जबकि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
मृतक शिक्षक की पहचान गणपत सिंह के रूप में हुई है। जबकि प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही पूरे स्कूल में शोक की लहर बनी हुई है।