रामपुरा (उत्तर प्रदेश) : एक शादी समारोह में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब जयमाला के मंच पर दुल्हन के पास एक युवक आकर बैठ गया और उससे बातचीत करने लगा। यह दृश्य दूल्हे को नागवार गुजरा, जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि बरात शादी किए बिना ही थाने पहुंच गई।
जानकारी के मुताबिक, प्रीत विहार निवासी राहुल की शादी भूतबंगला इलाके की एक युवती से तय हुई थी। बुधवार शाम राहुल शेरवानी पहनकर पूरे शोर-शराबे और नाचते-गाते बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा। गेट पर स्वागत हुआ, रिबन कटा और सबकुछ सामान्य लग रहा था।

लेकिन जैसे ही जयमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ, एक युवक दुल्हन के पास आकर बैठ गया और उससे गुफ्तगू करने लगा। दूल्हे ने इसका विरोध किया, जिस पर युवक के साथ आए कुछ लोगों ने दूल्हे पक्ष के लोगों से मारपीट शुरू कर दी।
हंगामा इतना बढ़ गया कि तीन लोगों के सिर फूट गए और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसके बाद दूल्हा शादी करने से साफ इनकार कर दिया और पूरी बरात सहित रामपुरा चौकी जा पहुंचा।
दुल्हन के पिता को यह सदमा बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों को चौकी में बुलाकर समझौते का प्रयास किया।
सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि “दोनों पक्षों की बात सुनी गई है। पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील की है और विवाह संपन्न कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।”











