Report- vijay rawat
प्रवर्तन निदेशालय अबतक देश भर में आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की 1500 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुका है।
मनी लॉंड्रिंक के इस मामले में बहुत जल्द उत्तराखंड के एक पूर्व मुख्य मंत्री समेत कई बड़े ओहदे पर बैठे नोकरशाहो पर भी इसकी गाज गिर सकती है। आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के सहयोगी कंपनी आदर्श बिल्ड स्टेट लिमिटेड (ABL) के द्वारा देहरादून के पनाश वैली में निर्माण व डेवलपमेंट करवाया गया था। जिसमे आदर्श को ऑपरेटिव सोसाइटी का पैसा लगा है जिसकी अभी जांच चल रही है सूत्रों के अनुसार इसमें पूर्व मुख्यमंत्री समेत उनके रिश्तेदारों और कुछ नोकरशाहो के नाम इस घोटाले में सामने आ रहे है जिससे अंदरखाने अधिकारियों और नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है, आपको बतादे की अबतक क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड की संपत्ति राजस्थान,हरियाणा ,नई दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र ,उत्तर प्रदेश में जब्त की जा चुकी है मोदी व टांक ग्रुप की ये कंपनी में मुकेश मोदी, राहुल मोदी ,विवेक, महेंद्र समेत आदर्श क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी और उसकी सहयोगी कंपनियों से जुड़े 12 लोग जेल जा चुके है।
जनता का धन गबन करने के इस मामले में ED की रिपोर्ट आने के बाद उत्तराखंड के कई सफेदपोश लोगो के लिए जेल का रास्ता भी खुल सकता है।