उत्तराखंड शिक्षा विभाग के लिए आज का दिन केंद्र सरकार से बड़ी सौगात का रहा है। समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड को जहां 970 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी मिली है, तो वही प्राइमरी शिक्षकों के लिए एक बड़ी सौगात केंद्र सरकार की ओर से मिली है।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड की बैठक में उत्तराखंड शिक्षा विभाग से शिक्षा सचिव शिक्षा रविनाथ रमन, शिक्षा महानिदेशक के साथ समग्र शिक्षा अभियान के निदेशक बंशीधर तिवारी, अपर परियोजना निदेशक डॉ मुकुल सती के साथ कई अधिकारी ऑनलाइन बैठक से जुड़े।
अपर परियोजना निदेशक डॉ मुकुल सती का कहना है कि 840 में आटीसी लैब, 1124 स्मार्ट क्लासेज, 200 नए विद्यालय वोकेशनल कोर्स शुरू होंगे, 40 स्कूलों में फिजिकश कैमेस्ट्री लैब, पीटसैंड, झंडी पानी मसूरी, कौलागढ़ में गरीब एवं आवासीय हॉस्टल बनेंगे।
मुकुल सती का कहना है कि जो पैसे केंद्र सरकार के द्वारा राज्य के लिए स्वीकृत हुए हैं उसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी. हर महीने विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी कि आखिर कितना काम केंद्र सरकार के द्वारा दिए गए बजट से किया जा रहा है और उसकी क्या प्रगति रिपोर्ट है। दिल्ली से बैठक में संतोष यादव अपर सचिव शिक्षा मंत्रालय, मनीष गर्ग संयुक्त सचिव शिक्षा मंत्रालय मौजूद रहे।