देहरादून: मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी का पत्र सोशल मीडिया पर जोरो शोरो से वायरल हो रहा है उसमे कई गंभीर सवाल विभाग में शिक्षकों की कार्याप्रणाली पर उठ रहें है।
दूरदराज पहाड़ी क्षेत्रों में सरकारी शिक्षिका खुद स्कूल नही जा रही बल्कि अपनी जगह किसी और लड़की को 2500 में ठेके पर रखी हुई है।
बता दे कि उत्तराखंड में ऐसा पहला मामला नहीं है इस तरह के प्रकरण पहले भी सामने आते रहें है लेकिन शायद ही कड़ी कार्यवाई हुई
अतः उक्त के क्रम में उप शिक्षा अधिकारी, थलीसैण को निर्देशित किया जाता है कि उक्त प्रकरण की विस्तृत जांच कर इस सम्बन्ध में प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीतल रावत का स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को अपनी आख्या सहित उपलब्ध करायेंगें सन्तोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने अथवा उप शिक्षा अधिकारी थलीसैण द्वारा स्पष्टीकरण से सन्तुष्ट होने का प्रमाण पत्र प्राप्त होने तक रा०प्रा०वि० बग्वाडी, थलीसैण की प्रभारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती शीतल रावत के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेशो तक रोक लगायी जाती है।