विद्युत विभाग भी लापरवाही पड़ी उपनल कर्मी पर भारी, विभागीय अधिकारी मदद के बजाए बैठे मौन
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। कहते हैं मजदूर का कोई नहीं होता यदि मजदूर बीमार या किसी दुर्घटना का शिकार होता है तो सम्बंधित ठेकेदार हो या सरकार सब मुंह फेर लेते हैं। आज हम आपको सतपुली विद्युत विभाग के एक कर्मचारी की गलती से एक उपनल कर्मचारी बुरी तरह से जल गया और विभागीय अधिकारियों ने उसकी सुद तक नही ली।
बात तैडी (कोट ब्लॉक पौड़ी गढ़वाल) विद्युत सबस्टेशन की है, जहाँ पर विगत 15 तारिक को कार्यरत एक उपनल कर्मचारी रोशन सिंह गुसाई को किसी गाँव के ट्रांसफार्मर में कार्य करने के लिए षडाउन दिया गया, रोशन गुसाई उक्त 11 हजार की लाइन पर जैसे ही कार्य करने के लिए गया तो विद्युत विभाग के षडाउन देने वाले कर्मचारी गुड्डू डोभाल द्वारा बिन बताए ही विद्युत सप्लाई को जोड़ दिया गया।
जिससे ट्रांसफार्मर पर चढ़े रोशन को 11 हजार वाल्ट का करंट लग गया। जिससे रोशन पोल से नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह से झुलस गया। किसी तरह रोशन ने वहाँ से अपने परिवार से संपर्क किया गया जो उसको तुरंत हंस अस्पताल सतपुली लाये, अब रोशन का इलाज हंस अस्पताल में चल रहा है। लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारियों ने अभी तक उसकी सुद नही ली है, न ही अभी तक इस कर्मचारी की कोई भी आर्थिक सहायता की गई है।
उक्त कर्मचारी हमारे विभाग के लिए कार्य कर रहा था यदि विभाग द्वारा कोई मदद नहीं होती तो हम लोग रोशन की मदद करेंगे- अभिनव रावत एक्सन विद्युत विभाग पौड़ी गढ़वाल।