भाजपा बेरोजगारों को रोजगार दो या छोड़ो राज्य.
देहरादून :– केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में डीएवी कॉलेज देहरादून से रोजगार पर भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की गई अभियान की शुरुआत खाली”””” *कंटर बजाकर””” *भाजपा रोजगार पर बात करो या राज्य छोड़ो* अभियान की शुरुआत की गई खाली कंटर बजाने का उद्देश्य यह है कि खाली कंटर की आवाज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कानों तक जाए और उन्हें यह पता लग जाए कि पहाड़ों में खाली कंटर फसलों को बचाने के लिए और जानवरों को भगाने के लिए किया जाता है वर्तमान में भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार युवाओं का रोजगार खा रही है लोग बेरोजगार होते जा रहे हैं इस अवसर पर उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में नाकाम रही है राज्य में बेरोजगारी चरम पर है हर वर्ग चाहे वह व्यापारी हो किसान हो या असंगठित क्षेत्र में काम करता हो बेरोजगार है युवा आज भी पलायन को मजबूर है उक्रांद अब किसी कीमत पर युवाओं के साथ छलावा नहीं होने देगा इसके लिए राजनीतिक रूप से युवाओं को विकल्प देकर अपनी आवाज उठाने एवं रोजगार परक नीति बनाने के लिए प्रेरित करेगा और संघर्ष करने के लिए उक्रांद बेरोजगारों के साथ मंच साझा करेगा उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेश में शोषित वर्ग की आवाज बनकर काम करता रहा है वर्तमान में राज्य का बेरोजगार और प्रवासी दोनों उक्रांद पर टकटकी लगाकर देख रहा है वह उक्रांद के साथ मिलकर संघर्ष का रास्ता तय करना चाहता है इसी परिपेक्ष में उक्रांद द्वारा 17:12 2020 को मुख्यमंत्री आवास गृह घेराव किया जा रहा है आज कार्यक्रम में दल के केंद्रीय प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि बेरोजगारी के सवाल पर संपूर्ण राज्य भर में कार्यक्रम दिए जाएंगे एवं पूरे राज्य के बेरोजगारों को लामबंद कर महा अप्रैल में *तांडव रैली* देहरादून में आयोजित की जाएगी जिसमें अहंकार रूपी भाजपा का अंत होगा इस मौके पर सुनील ध्यानी केंद्रीय युवा अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट अंकुश शर्मा महेंद्र सिंह पीयूष सक्सेना किरण रावत राजेश्वरी रावत सीमा रावत शिव प्रसाद सेमवाल अजय डोभाल मुकेश धर्मेंद्र आदि मौजूद रहे ।