एथोमार्ट ट्रस्ट ने फ़ादर्स डे पर बच्चों का किया उत्साहवर्धन
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
कोटाबाग नैनीताल। फ़ादर्स डे के अवसर पर एथोमार्ट ट्रस्ट की संस्थापक रश्मि पाण्डेय के आदेशानुसार नैनीताल शाखा की सदस्या दीपाली भट्ट द्वारा उत्तराखंड राज्य में 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन रखा गया। जिसमें बच्चों द्वारा खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। एथोमार्ट ट्रस्ट की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा और सभी बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान किए। ड्राइंग प्रतियोगिता को सफल बनाने में अशोक जोशी, नवीन पांडे अध्यापक गजेंद्र सिंह कपकोटी, द न्यू स्कॉलर एकेडमी स्कूल की प्रधानाचार्य सुनीता गिन्ती व थानाध्यक्ष कालाढूंगी दिनेश नाथ महंत का विशेष सहयोग रहा।
ट्रस्ट ने दिल्ली शाखा में कराया योग
फेसबुक के माध्यम से 1500 लोगों ने उठाया लाभ
एथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया। आज भारत ने योग से पूरे विश्व में योग के महत्व को समझाया की स्वस्थ्य काया स्वस्थ्य शरीर में ही होती है। ईएमसीटी ट्रस्ट के संरक्षक 71 वर्षीय उदय शंकर पाण्डेय अपने जीवन में योग को बहुत महत्व देते है और सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। सदैव अपनी दैनिक दिनचर्या और योग द्वारा अपनी सेहत का ध्यान रखते है। रोज़ सुबह वह पैदल 2-3 किलोमीटर चलते है ताकि शरीर स्वस्थ्य रहे।
इसी प्रक्रिया में विश्व योगा दिवस पर ईएमसीटी ट्रस्ट द्वारा ऑनलाइन योग का 45 मिनट का सेशन दिया गया जिसे लगभग एक घंटे के अंदर 1500 लोगों ने ऑनलाइन देखा और योग का लाभ उठया। ईएमसीटी ट्रस्ट की हेल्थ गुरु और वाइस प्रेसिडेंट अनामिका सारस्वत द्वारा संचालित योग अभ्यास एथोमार्ट ट्रस्ट के फ़ेस्बुक पेज पर सूर्य नमस्कार, प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, अश्व संचालनासन
चतुरंग दंडासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन, अधोमुक्त श्वानासन/पर्वतासन, अश्व संचालनासन, उत्तानासन, हस्त उत्तानासन, प्रणामासन इत्यादि योग द्वारा करवाया गया।
उन्होंने बताया हमारी संस्था पिछले तीन महीनो से लगातार फ़्री में योग और जुम्बा का प्रशिक्षण दे रही है। भविष्य में भी लोग क्लास का लाभ उठा सकते है। इन कक्षाओं में हर आयु वर्ग के लोग फ़्री में रेजिस्टर करवा के ऑनलाइन भाग ले सकते है और अच्छी सेहत घर बैठे बना सकते है। योगा से ही होगा हम योग द्वारा निरोगी काया और स्वस्थ्य शरीर का निर्माण कर सकते है। कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ सकते है। एथोमार्ट ट्रस्ट एक सामाजिक संस्था है और स्किल डिवेलप्मेंट द्वारा लोगों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित कर रही है, तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्म निर्भर भारत का सपना साकार कर रही है।