14 दिन क्वारंटाइन के बाद भी कई जगह पर फंसे पहाड़वासी
देहरादून। लॉकडाउन के दौरान उत्तराखंड के जो लोग गुजरात से आ रहे थे, उत्तराखंड परिवहन की बस इन सभी लोगों को राजस्थान के अलवर में छोड़कर आई थी, वहीं इन लोगों को क्वारंटाइन में रहते हुए 18 दिन हो गए है। इसलिए राजस्थान की सरकार उन सभी लोगो को उत्तराखंड जाने के लिए कर्फ्यू पास जारी कर रही है, पर परिवहन सुविधा देने से सभी इनकार कर रहें है। अब त्रिवेन्द्र सरकार की जिम्मेदारी बनती हैं कि, उत्तराखंड के इन युवाओं के लिए परिवहन सुविधा की व्यवस्था करे, ठीक वैसे ही जैसे सरकार ने गुजरातियों को छोडने के लिए की थी।
अब उत्तराखंड सरकार का दायित्व बनता है कि, सभी युवाओं को उत्तराखंड वापस लाएं यह सारे उत्तराखंड वासी फिलहाल राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाजाह्नपुर अलवर राजस्थान में है। दूसरी तरफ कुछ लड़के लॉकडाउन के दौरान पैदल अपने घर जा रहे थे, जिनको प्रशासन द्वारा 29 मार्च से भगवान पुर के खालीनाडी में क्वारंटाइन किया हुआ है। फिलहाल वह सभी स्वस्थ हैं, कोई भी व्यक्ति संक्रमित नही है। सरकार द्वारा बनाये गए नियमानुसार 14 दिन के लिए क्वारंटाइन में रखा जा सकता है, लेकिन आज उन सभी को 19 दिन हो गये। जिनको अभी तक अपने घर जाने नहीं दिया गया है। बता दें कि, यह सभी युवा टिहरी और देवप्रयाग के रहने वाले है।