“कोरोना फाईटर पुलिस मित्र” में पूर्व सैनिकों ने दिया सहयोग
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना वायरस की रोकथाम व राज्य सरकार द्वारा घोषित लॉकडाउन को सफल बनाने के उद्देश्य से पौड़ी जनपद की कोतवाली कोटद्वार में महामारी से लड़ने के लिए पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए कोरोना फाईटर पुलिस मित्र का निर्माण किया गया है। जिसमें 20 भूतपूर्व सैनिकों के रूप में एक अनुशासित सहयोग बल का निर्माण किया गया।
जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी मनोज रतूडी ने बताया कि, कोरोना फाईटर पुलिस मित्र में 20 पूर्व सैनिकों को भली भांति ब्रीफ करके कोतवाली कोटद्वार क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जैसे बैंक, सरकारी राशन की दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग व्यवस्था बनाने के लिए ड्यूटी हेतु भेजा गया है। सभी कोरोना फाईटर को व्यावहारिकता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि, प्रत्येक दिन आवश्यकता पड़ने पर इन पूर्व सैनिकों का सहयोग लिया जाता रहेगा।