आबकारी विभाग उड़ा रहा हाईकोर्ट के आदेशों की धज्जियां। मोबाइल वैन से हो रही शराब की बिक्री
रिपोर्ट- अनुज नेगी
पौड़ी। प्रदेश का सबसे कमाऊ विभाग आबकारी लगता है राजस्य के प्रति अति संवेदनशील है,तभी तो आबकारी विभाग विभाग हाईकोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहा है। जनपद पौड़ी के कोटद्वार स्नेह क्षेत्र में आबकारी विभाग मोबाइल वैन से अंग्रेजी शराब की बिक्री करा रहा है,जिसपर स्थानीय महिलाओं ने विरोध करना सुरु कर दिया है। वही प्रशासन की और से इस पर कार्यवाही नही करने पर धरना पर बैठने व हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की चेतावनी दी है।
बतादें कि, जनपद पौड़ी के यम्केश्वर ब्लॉक के रत्तापानी गांव में आवंटित अंग्रेजी शराब की दुकान को आबकारी विभाग व प्रशासन की मिलीभगत से आवंटित क्षेत्र से 5 किलोमीटर दूर गरुड़ चट्टी व राजाजी पार्क क्षेत्र में मोबाइल वैन से संचालित किया जा रहा है। जिस पर अरविंद राणावत नामक व्यक्ति ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। जिस पर नैनीताल हाईकोर्ट ने 24 जुलाई को आदेश जारी कर मोबाइल यूनिट पर या किसी अन्य माध्यम से अंग्रेजी शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
मगर आबकारी विभाग को राजस्य का घाटा सताने लगा व
हाईकोर्ट के आदेशों के बाद भी आबकारी विभाग कोटद्वार स्नेह क्षेत्र में मोबाइल वैन से अंग्रेजी शराब की बिक्री करा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि, क्या आबकारी विभाग को राजस्य का घाटा सताने लगा है,या फिर इस शराब की दुकान में किसी अधिकारी का हिस्सा तो नही है? वही जब हस्तक्षेप ने इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र लाल से बात करनी चाही तो उनके द्वारा फोन नही उठाया गया। लगता है अधिकारी जी को दुंकान बंद होने का गहरा सदमा लगा है।