कांग्रेस ने आज भाजपा सरकार का हल्ला बोल कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया
महंगाई के मुद्दे पर उत्तराखंड में कांग्रेस ने एलपीजी गैस सिलिंडर विरोध प्रदर्शन कर और पुतला दहन की विरोध दर्ज कराया।
इस दौरान उत्तराखंड सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और पुतला दहन किया गया।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना हैं कि चुनाव के बाद भाजपा सरकार लगातार महंगाई बढ़ाकर आम लोगों को लूटने में लगी हुई है। चुनाव के बाद पेट्रोल, गैस के दामों में इजाफा किया जा रहा है, तो वहीं आम आदमी की पहुंच से सब्जियां और स्टेशनरी भी दूर होती जा रही है। इसके विरोध में कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने ठेले के ऊपर स्कूटर, गैस सिलेंडर, सब्जी को रखकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि भाजपा सरकार के सत्ता में आते ही महंगाई बढ़ती जा रही है। जिससे आम लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार गैस सिलेंडर, खाद्य पदार्थों और खाद्य तेलों के कामों में लगातार मूल्यों में इज़ाफ़ा कर रही है। उन्होंने कहा कि जब से चुनाव खत्म हुए हैं मोदी सरकार ने फिर से जनता की जेबों में डाका डालने का काम शुरू कर दिया है।उसके खिलाफ यह प्रदर्शन किया जा रहा है. केंद्र की भाजपा सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ाती जा रही है, सब्जियां महंगी हो गई हैं, वहीं स्टेशनरी भी महंगी कर दी गई है। जिससे आम जनता के ऊपर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम लोगों की आवाज उठाते रहे।