एक्सक्लूसिव : विधानसभा सत्र को लेकर विधानमंडल की बैठक
आज भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक में 29 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। बैठक मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई है। जिसमें कैबिनेट मंत्री और भाजपा के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है।
धामी सरकार विधानसभा सत्र की तैयारियों में जुट गई है। मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में शाम आठ बजे भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें पार्टी के मंत्रियों और विधायकों से विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दों का जवाब देने के साथ फ्लोर मैनेजमेंट की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।
संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि 29 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर 28 मार्च को भाजपा विधायक मंडल दल की बैठक आयोजित होगी, जिसमें सत्र को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में पार्टी के सभी मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे।