एसजीआरआर विश्वविद्यालय में फेकल्टी सदस्यों ने तैयार किया सेनेटाइज़र
– विश्वविद्यालय के फार्मास्यूटिकल विभाग ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को भेंट किये सेनेटाइज़र
– श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में डाॅक्टरों, स्टाफ सदस्यों व सफाई कर्मी कर सकेंगे इस्तेमाल
देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यूएस रावत के निर्देशानुसार स्कूल आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ विभाग की टीम ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डाॅक्टरों, स्टाफ व अस्पताल आने वाले आगन्तुकों के लिए हैंड सेनटाइजर्स तैयार किया। यह सेंनेटाइजर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ विभाग के फेकल्टी सदस्यों ने विभाग की लैब में स्वयं तैयार किया। टीम सदस्यों ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ी जा रही जंग में सहयोग दे रहे डाॅक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हैंड सेनेटाइजर्स श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को भेंट किए। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज व कुलपति डाॅ यूएस रावत ने फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ विभाग के सदस्यों की हौंसलाफजाई करते हुए कहा कि, आगे भी वे इस प्रक्रिया को जारी रखें व स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मवीरों की मदद करें।
श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के संगठित स्कूल आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज़ विभाग की प्रमुख डाॅ अलका चौधरी ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विनय राय से भेंट की। जिस पर डाॅ अलका ने कहा कि, श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सभी डाॅक्टर व पूरा स्टाफ इस मुश्किल घड़ी में बेहद सराहनीय कार्य कर रहा है। डाॅ अलका चौधरी ने जानकारी दी कि, हैंड सैनेटाइज़र को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के द्वारा जारी किए गए मानको को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
फार्मास्युटिकल साइंसेज़ विभाग ने 12 लीटर सेनेटाइज़र तैयार कर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को भेंट किया। यह सेनेटाइज़र सामान्य व्यावसायिक बिक्री के लिए नहीं हैं। इसका उद्देश्य डाॅक्टरों व अस्पताल के स्टाफ कर्मियों को सैनेटाइजेशन का लाभ पहुंचाना है। सेनेटाइजर बनाने का कार्य डाॅ अलका चैधरी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रो मनोज गहलोत, डाॅ मनीष मिश्रा, जी गणराजन, डाॅ शान्तन मुखोपाध्याय, गौरव फरासी, नोवेल पी सिंह, प्रमोद शर्मा आदि उपस्थित थे।
गुरुमत केन्द्र स्किल डेवलपमेंट डिवीजन ने भेंट किए 100 ओएचपी किट
गुरुमत केन्द्र स्किल डेवलमेंट डिवीजन ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल को 100 ओएचपी किट निःशुल्क भेंट की। गुरुमत केन्द्र के मुख्य सेवादार हरपाल सिंह सेठी ने श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज़ के उप प्राचार्य डाॅ अनिल कुमार धवन को किट्स भेंट की। उप प्राचार्य ने आभार व्यक्त करने हुए कहा कि, इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ओएचपी किट बहुत ही लाभकारी होगी। इस अवसर पर हरपाल सेठी, दिव्य हिमगिरी पत्रिका के सम्पादक कुंवर राज अस्थाना, मानवाधिकार संरक्षण केन्द्र के सचिव राजीव वर्मा आदि मौजूद थे।