बड़ी खबर: देवभूमि उत्तराखंड युनिवर्सिटी ‘समारंभ’ ग्रेजुएशन शो में छाया फैशन का जलवा..
देहरादून: फैशन की दुनिया में छा जाने को तैयार देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने ‘समारंभ’ ग्रेजुएशन शो में सभी का दिल जीत लिया तो वहीं गजेन्द्र सिंह राणा की दिलकश आवाज़ और नार्थ इंडिया ग्लैम हंट फैशन शो में मॉडल्स की धमाकेदार प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में आयोजित विभिन्न रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बाँध दिया। यूनिवर्सिटी के बीएससी फैशन डिज़ाइन अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आयोजित ‘समारंभ’ द ग्रेजुएशन शो के दौरान छात्रों के द्वारा डिज़ाइन विभिन्न कलेक्शन पेश किये गए। इनमें स्पेनिश ग्लैमर, जंगल फीवर, प्रिटी एंड पिंक, ब्यूटी इन ब्लैक, देसी क्लासिक, एलीमेंट्स, ब्राइड मेट्स, रिवायत थीम पर आधारित परिधानों को मॉडल्स द्वारा प्रदर्शित किया गया| छात्रों की रचनात्मकता को रैंप पर प्रदर्शित होता देखकर सभी उत्साहित थे। वहीं, देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी के रंगारंग माहौल में पहाड़ों की खुशबू बिखेरने के लिए मौजूद थे मशहूर गढ़वाली गायक गजेन्द्र सिंह राणा। उन्होंने पुष्पा छोरी, बबली तेरु मोबाइल, लीला घस्यारी, फुर्की बांद जैसे अपने मशहूर गानों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया| इसके अलावा छात्रों द्वारा बेहतरीन क्रिएटिव रैंप वॉक के ज़रिये महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और उत्पीड़न को ख़त्म करने का सन्देश दिया गया, जिसे सभी ने सराहा।
फैशन की इस शाम को और भी खुशनुमा बनाने के लिए आखिर में नार्थ इंडिया ग्लैम हंट फैशन शो का ग्रैंड फ़िनाले आयोजित किया गया| जिसमें, मिस्टर, मिस, और मिसेज़ नार्थ इंडिया मुकाबले के लिए प्रतिस्पर्धियों के बीच फैशन का ज़बरदस्त जलवा देखने को मिला| फैशन नार्थ इंडिया ग्लैम हंट का आयोजन स्वास्तिक इवेंट्स एंड प्रोडक्शन हाउस के साथ मिलकर किया गया था। और आखिर में डीजे नाइट्स ने शानदार आग़ाज़ को जानदार अंजाम तक पहुंचा दिया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री संजय बंसल ने छात्रों के ग्रेजुएशन शो की काफी सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान उपकुलाधिपति श्री अमन बंसल, कुलपति प्रोफेसर डॉ. प्रीति कोठियाल, उपकुलपति डॉ. आरके त्रिपाठी, चीफ़ ऑडिटर डॉ. संदीप विजय, डीन स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स प्रोफ़ेसर दीपा आर्या सहित विभिन्न गणमान्य व्यक्ति, शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे।