फौजी ने फोड़ा भाभी का सिर, बीच बचाव में सास-ससुर भी घायल। मुकदमा दर्ज
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। कहते हैं जर-जोरू और जमीन के लिए खून की नदियां बह जाती है, जी हाँ आज हम आपको ऐसी ही एक हकीकत से रूबरू करवा रहे हैं। जिसमे जायजाद के चक्कर में एक फौजी ने अपनी सौतेली विधवा भाभी को लहूलुहान कर दिया।
मामला सतपुली से है, जहाँ पर स्व भुवनन्द डोबरियाल जिनकी दो पत्नियां थी, पहली पत्नी विमला देवी जिसके तीन पुत्र थे, जिसमें अब केवल एक ही पुत्र महेंद्र जीवित है जिसे भी उसके सौतेले भाई नागेंद्र ने मारपीट कर पहले ही घर से बाहर कर दिया है।
दूसरा है, वीरेंद्र कुमार जिसकी मौत हो चुकी है। उसकी पत्नी मीना देवी अपनी दो बेटियों के साथ किराए पर रहती है। दूसरी पत्नी गणेशी देवी जिनके दो पुत्र फौजी नागेंद्र व वीजेद्र है।
स्व भुवनन्द ने अपने मकान में हिस्सा सभी बच्चों को दिया था, मकान में एक कमरा वीरेंद्र की पत्नी पीड़ित मीना के नाम पर है, मीना देवी ने फौजी देवर के भय से अपने कमरे में ताला लगाया रहता था।
विगत दो दिन पहले जब मीना देवी अपने कमरे में देखने गई तो कमरे का ताला तोड़ा देखकर उनसे पूछा कि, क्यो ताला तोड़ा है, तो ये सुनते ही दोनों सौतेले देवरों ने मीना देवी पर हमला कर दिया। जिससे मीना देवी का सिर फट गया।
उसे किसी तरह से लोगो के द्वारा हंस अस्पताल चमोलीसैन में भर्ती कराया गया, बीच बचाव में गए मीना के बुजुर्ग मां-बाप पर भी फौजी द्वारा हमला कर चोटिल किया गया।
मीना देवी ने बताया कि, उनको अपने देवरों से जान का खतरा उन्हें पुलिस ही मेडिकल करवाने ले गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई, आरोपी चैन से अपने घर में है, मेरे देवर मुझ पर कभी भी दुबारा हमला कर सकते हैं।
इस मामले में थाना सतपुली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा महिला का मेडिकल करवाकर आरोपी पर 306 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया, जिसमें कार्यवाही चल रही है।