पूर्व सीएम व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने एक बार फिर से फटी जींस पर बयान दिया है। तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान में इस बार कहा है कि फटी जींस पहनना हमारी संस्कृति के खिलाफ सकता है। इस तरह से फटी जींस पहनना हमारी संस्कृति का पतन कर रही है।
और मैं इस बात से गौरवान्वित महसूस करता हूं कि लोगों ने मेरे इस बयान पर टि्वटर,फेसबुक और सोशल मीडिया के तमाम जरियों से मेरा समर्थन किया है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि मेरे इस बयान पर लोग मेरे समर्थन में आगे आए।
इस बयान पर तीरथ सिंह रावत ने कहा कि पहले के लोग अपने फटे पुराने कपड़ों को शिला करते थे,लेकिन आज की युवा पीढ़ी अपने कपड़ों को खुद चाकू से काट रही है।
तीरथ सिंह रावत ने कहा फटा कपड़ा पहनना हमारी संस्कृति में है ही नही तीरथ सिंह ने फटी जींस वाले बयान पर प्रतिक्रिया श्रीनगर गढ़वाल में दी। यहां तीरथ सिंह रावत ने धार्मिक संगठन इस्कॉन के कार्यक्रम में शिरकत की।