विधायक संजीव आर्य द्वारा हेल्पिंग हैंड संस्था के माध्यम से बांटी गई खाद्य सामग्री
रिपोर्ट- ललित मोहन भट्ट
नैनीताल। पूरा देश कोरोना महामारी के संकट से इन दिनों जूझ रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां, राजनीतिक दल व समाजसेवी संस्थाएं इन दिनों इस संकट की घड़ी में भुखमरी से जूझ रहे लोगों की भूख मिटाने में जुटी हुई है। इन्ही सबके बिच इन दिनों “हेल्पिंग हैंड” संस्था भी ज्यादा से ज्यादा लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है। आज नैनीताल विधानसभा के दूरस्थ गांव बगड़-महरोड़ा-घुघु सिगड़ी में नैनीताल के विधायक संजीव आर्य द्वारा “हेल्पिंग हैंड” संस्था के माध्यम से 130 परिवारों एवं 26 मजदूर को जो अन्य राज्यो से क्षेत्र में फंसे हुए है, को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई।खाद्य सामग्री का वितरण प्रशासन की अनुमति और सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए किया गया। विधायक संजीव आर्य ने बताया कि, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों ने जरुरतमन्दो तक सहायता पहुंचाई जायेगी। खाद्य सामग्री वितरण में नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि कृपाल बिष्ट, रुचिर शाह, कंचन पन्त, दयाकिशन पोखरिया, सभासद मोहन नेगी, विश्वकेतु वैद्य और ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।