चालीस दिनो से जरूरतमंदों की सेवा में लगे है समाजसेवी
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। भूखा ना रहे कोई का संकल्प लेकर समाजसेवी और दानदाता पिछले चालीस दिनो से लगातार जरूरतमंदों के लिऐ खाना बनाने में लगे हुए है सेलाकुई ओध्यौगिक नगरी में भरी संख्या में मजदूर लॉकडाऊन की वजह से फंसे हुए है। जो कि बेरोजगारी की वजह से भुखमरी की कगार पर आ गए है। ऐसे मजदूरो क़ो खाना खिलाने के लिऐ सेलाकुई के समाजसेवियों के एक समूह द्वारा पिछले चालीस दिनो से रसोई संचालित की जा रही है। जो स्वयं खाना बनाकर लोगो क़ो खिला रहे है इस समूह द्वारा रोज सैकड़ों मजदूरो तक खाना बनाकर पहुचाया जाता है।
इस समूह में सुधीर रावत, नीरज कुमार, अशोक कुमार, गौरव सहगल, हिमांशु गौड़, सुमित चौधरी, राहुल कुमार, नीरज आदि अपना सहयोग दे रहे है, तो वही समाजसेवी विनोद चौहान निरंतर जरूरतमंदों खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे है। विनोद चौहान द्वारा आमबीवाला टी स्टेट और सेवली में 100 जरूरतमंद परिवारों तक खाद्य सामग्री वितरित की गयी। जिससे इन परिवारो के सामने खाद्य संकट खड़ा ना हो विनोद चौहान पिछले चालीस दिनो से लगातार गांव-गांव जाकर जरूरतमंद परिवारो क़ो चिन्हित कर खाद्य सामग्री पहुंचाने में लगे है। साथ ही लोगो क़ो कोरोना वायरस के प्रभाव से बचने की अपील व लॉकडाउन का पालन करने का संदेश भी दे रहे है।