टिमली रेंज में फायर सीजन शुरू होते ही वन विभाग ने कसी कमर
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। कालसी वन प्रभाग अन्तर्गत टिमली रेंज के शिवालिक जंगलो को वनाग्नि से बचाने के लिऐ वन विभाग ने कमर कस ली है। वन विभाग द्वारा वनों को आग से बचाने के लिऐ फायर लाइनें बनानी शुरू कर दी है। जिससे जंगलो में लगी आग को फैलने से रोका जा सके। साथ ही वनाग्नि से होने वाले नुकसान पर नियंत्रण पाया जा सके, साथ ही जंगलो में लगी आग से वन्य जीवो को भी बचाया जा सके। अक्सर देखा जाता है कि, वनाग्नि से वन्य जीवो के जीवन को बहुत खतरा होता है और वन्य जीव अपनी जान बचाने के लिऐ गांवो का रुख कर लेते है, जिससे वन्य जीवो के साथ-साथ ग्रामीणों के लिए भी खतरा उत्पन्न हो जाता है।
टिमली रेंज की वन क्षेत्राधिकारी पूजा रावल ने बताया कि, रेंज अन्तर्गत जितनी भी फायर लाइन है, उन्हें साफ कराया जा रहा है। जिससे आग से वनों को बचाया जा सके। साथ ही उत्तरप्रदेश की सीमाओं से उत्तराखंड पहुंचने वाली वनाग्नि को रोकने के लिऐ विशेष दस्ता तैयार किया गया है, और राज्य की सीमाओं पर फायर टावर भी बनाए जाएँगे। जिससे आग की सूचना मिलने में आसानी हो। साथ ही वन्य जीवो के लिऐ जगह-जगह पानी के टैंक बनाए गए है। जिससे फायर सीजन में पानी के लिऐ वन्य जीवो को आबादी क्षेत्रो का रुख ना करने पड़े। इसके साथ ही वनकर्मियों के भी आग से बचाव के लिऐ जरूरी इन्तेजाम किये जा रहे है। वनाग्नि से वनों को बचाने के लिऐ ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की जा रही है।