कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के मुक्तेश्वर में वन तस्करों ने पर्यावरण संरक्षण में मददगार चार बेशकीमती बांज के पेड़ आरी से काट डाले। वन विभाग की टीम नाप भूमि में कटे पेड़ों को जप्त करने और जांच करने के लिए निकल गए हैं।
नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर से पहले सरगाखेत गांव से सपानी गांव की तरफ जाने वाले रास्ते मे सवेरे राहगीरों ने बांज के हरे पेड़ कटे हुए देखे । पेड़ पूरी तरह से काटकर वहीं रखे गए थे। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग को दी। खबर लिखे जाने तक जल संरक्षण में मददगार बांज के पेड़ों को किसने और किस मकसद से काटा है, ये साफ नहीं हो सका है ? केवल ये साफ हो गया है कि पेड़ों को आरा मशीन से काटकर, फायदा उठाने के लिए काटा गया है । सभी पेड़ आसपास के एक ही प्लाट में काटे गए हैं।