कोरोना की लड़ाई में पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने किया पीएम फण्ड में सहयोग
रिपोर्ट- गिरीश चन्दोला
थराली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के इस संकट से देश को उबारने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से इतर पीएम केयर नाम से एक फण्ड भी बनाया है। जिसमे आम से लेकर खास सभी स्वेच्छा से धनराशि दान कर कोरोना संकट से देश को उबारने के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी तरह देश को कोरोना संकट से उबारने के लिए थराली के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और भाजपा नेता राकेश जोशी ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए आज उपजिलाधिकारी थराली को ११-११ हजार के दो चेक सौंपे हैं। पूर्व प्रमुख थराली राकेश जोशी ने प्रधानमंत्री केयर फण्ड के लिए 11 हजार रुपये और इतनी ही धनराशि मुंख्यमंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए उपजिलाधिकारी थराली को चेक सौंपे हैं।
पूर्व प्रमुख ने कहा कि, देश इस समय संकट की घड़ी में है। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, और लॉकडाउन के चलते लोग घरों में हैं। ऐसे में कोरोना महामारी का सीधा असर देश की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, इस समय आमजन के धैर्य और संयम की परीक्षा है और लॉकडाउन के दौरान घर पर ही बने रहने में देश की भलाई है। सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने और मास्क का उपयोग करने से ही इस संक्रमण की रोकथाम की जा सकती है।
भाजपा नेता राकेश जोशी ने जानकारी देते हुए ये भी बताया कि, इस संकट की घड़ी में पूरा देश एकजुट है और प्रधानमंत्री जी की हर अपील को जनता मान भी रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि, इस संकट की घड़ी में दैनिक मजदूरी वाले परिवारों को भी उनके द्वारा हरसंभव मदद की जाएगी। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में किसी तरह का खाद्यान संकट न हो इसके लिए उनके द्वारा भी मदद के हाथ बढ़ाकर राहत किट उपलब्ध कराई जाएगी।