पूर्व प्रधान विजयपाल बर्थवाल ने कराया शहर में सेनेटाइजर
रिपोर्ट- सतपाल धानिया
विकासनगर। वैश्विक महामारी कोरोना में जनसहयोग को कभी भी भुलाया नही जाऐगा। जन सहयोग के माध्यम से ही यह लड़ाई अभी तक लड़ी जा रही है। चाहे खाद्य वस्तुओ को जरूरतमंदों तक पहुंचाना हो या मास्क सेनेटाइजर बांटना हो। समाजसेवियों द्वारा जिस तरह वैश्विक महामारी में मोर्चा संभाला है। उससे सरकार को भी बहुत फायदा पहुंचा है क्योंकि जो कार्य सरकार को करने चाहिए थे, वह जन सहयोग से हुए है। ऐसे ही सामाजिक कार्य कर रहे है सेलाकुई के पूर्व ग्राम प्रधान व समाजसेवी विजयपाल बर्थवाल।
इनके द्वारा छः दिन से सेलाकुई में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिऐ अपने माध्यम से सेनेटाइजिंग क़ा कार्य करवाया जा रहा है। छः दिनो से लगातार इनके द्वारा सेलाकुई ओध्यौगिक नगरी की हर गली मोहल्ले और वार्ड में घूम-घूमकर कीटनाशक दवाइयों क़ा छिड़काव किया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस के साथ-साथ ग्रामीणों को मक्खी मच्छरो से होने वाली बीमारियों से भी बचाया जा सके। क्योंकि क्षेत्र में गर्मियां शुरू होते ही डेंगू अपने पैर पसार लेता है। ऐसे में इनके द्वारा कराए जा रहे सेनेटाइजर से ग्रामीणों को कोरोना वायरस के साथ-साथ डेंगू से बचाने का कार्य भी किया जा रहा है।