डॉ. हरक सिंह रावत पर वन मंत्री रहते हुए पाखरो रेंज में पेड़ कटान और निर्माण कार्य को लेकर जांच चल रही थी। लेकिन, जांच एजेंसी को उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला। सीबीआई ने अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर दी है, जिसमें डॉ. रावत को निर्दोष बताया गया है।
हरक सिंह रावत की प्रतिक्रिया
क्लीन चिट मिलने के बाद डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा—
“मैं पहले दिन से कह रहा था कि इस मामले में मेरे खिलाफ कुछ भी साबित नहीं होगा। मैंने कोई गलत काम नहीं किया था, मुझे जानबूझकर राजनीतिक नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई।”
उन्होंने आगे कहा कि जैसे सीबीआई जांच में सच्चाई सामने आई, वैसे ही ईडी (ED) की जांच में भी वे पूरी तरह पाक-साफ निकलेंगे।
राजनीति में फिर मजबूती से वापसी की तैयारी
राजनीतिक गलियारों में इसे डॉ. हरक सिंह रावत के लिए बड़ी जीत माना जा रहा है। उन्हें एक बार फिर “बाजीगर” की उपाधि दी जा रही है, क्योंकि वे हर बार मुश्किल हालात से बाहर निकलने में कामयाब रहे हैं।