कोरोना काल में मित्र बनी मित्र पुलिस। लोगों को किया जागरूक, बांटे मास्क
रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
ऊखीमठ: कोरोना काल में मित्र बनी पुलिस,
एंकर- जब पूरा देश कोरोना महामारी से लड़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर ऊखीमठ पुलिस ने लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार के साथ कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया। आजकल जब सभी लोग अपने घरों में कैद है। इस दौरान पुलिस अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर लोगों को जागरूक कर रहे है।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष मुकेश थलेडी के नेतृत्व में ऊखीमठ बाजार में पुलिस द्वारा लोगो को कोरोना से बचने के लिए जागरूक किया गया।
वहीं थानाध्यक्ष द्वारा लोगो को मास्क भी वितरित किये गए उन्होंने लोगो को सोशल डिस्टनसिंग का पालन करना, बाजार में अनावश्यक भीड़ ना करना, हाथों को अच्छे तरह से धोना, अनजान व्यक्ति से हाथ ना मिलाना जैसी जानकारी जनता के बीच साझा की।
वहीं थानाध्यक्ष मुकेश थालेडी ने कहा कि कोरोना से कई लोगों की जान जा चुकी है इस लिए घर मे रहे सुरक्षित रहे, इसी के साथ उन्होंने प्रत्येक दुकानदार को सेनेटाइजर रखने के लिए भी कहा साथ ही उन्होंने वाहन स्वामियों को भी निर्देश दिए कि 50 प्रतिशत सवारी ही किसी वाहन में जाएंगे और वाहन चालकों द्वारा किसी भी सवारी से दुगुना किराया नही वसूला जाएगा अगर किसी वाहन चालक द्वारा ऐसा किया जाता है तो वाहन चालक और वाहन स्वामी पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।