यूं तो देहरादून को स्मार्ट बनाने की कवायत बड़ी तेजी से चल रही है। लेकिन स्मार्ट सिटी के कार्यो से जहां पूरा शहर खुदा पड़ा है, आम से लेकर व्यापारी तक परेशान है वही एक खबर देहरादून के चमन विहार निरंजनपुर से आ रही है।
जहां गैस पाइप लाइन के कनेक्शन को लेकर खुदाई में पानी की पाइप लाइन ही ब्लॉक कर डाली जिससे पूरे इलाके में लगभग 4 दिन से जनता एक एक बूंद पानी को तरस गयी है।
जब खुदाई करने वाले ठेकेदार से इसकी शिकायत की तो जनाब जल निगम पर पाला झाड़ते बने और कह गए कि बात हो गयी है कल पानी आजायेगा।
साथ ही इलाके कि हर गली में नुक्कड़ पर गड्ढे खोद डाले हैं जिससे हादसों का खतरा भी मंडरा रहा है। स्थानीय निवासी आशु चौहान ने जब जल निगम से इसकी शिकायत की तो वहां से जे ई साहब का नंबर दिया गया जो लगातार बन्द आ रहा है।
अब सबाल ये है कि इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसते लोगो की आखिर सुनेगा कौन ?