गढ़वाल सांसद ने दिया पत्रकारों को आर्थिक सहायता का आश्वासन
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। करोना महामारी से जुड़ी व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत कोटद्वार भ्रमण पर पहुंचे। आज एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड रुपए के आर्थिक पैकेज के घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि, इस आर्थिक पैकेज से भारत की धीमी पड़ी अर्थव्यवस्था को तेजी और मजबूती मिलेगी। साथ ही रोजगार दोबारा शुरू करने के लिए आम जनता को सस्ता कर्ज भी मिलेगा। इस दौरान पत्रकारिता जगत पर छाए संकट के बारे में सवाल किया गया।
सवाल का जवाब देते हुए पत्रकारों ने कहा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में नौकरियां जा रही है, या कई संस्थानों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी आधी कर दी है। कई लघु एवं मझोले अखबार बंदी के कगार पर हैं या बंद हो चुके हैं। परंतु आर्थिक पैकेज में इस ओर कोई ओर ध्यान नहीं दिया गया। इस पर गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा करोना संकट मे मीडिया ने बड़ी भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। आर्थिक रूप से मीडिया संस्थानों को नुकसान हुआ है। इसके लिए वैसी व्यवस्था कराने का प्रयास किया जाएगा। जैसे अन्य उद्योगों को आर्थिक पैकेज मिला है। इस बात को मेरे द्वारा केंद्र सरकार के समक्ष रखा जाएगा।