Weather update: उत्तराखंड में मानसून को लेकर खुशखबरी। पढ़ें ताज़ा अपडेट
Dehradun , Uttarakhand Weather Update: मौसम विभाग ने मानसून को लेकर खुशखबरी दी है उत्तराखंड में अगले हफ्ते मानसून दस्तक दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में 20 से 25 जून के बीच में मानसून के दस्तक देने की संभावना है इससे पहले 18 जून से राज्य में हल्की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। uttarakhand weather update
मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिलों में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ बारिश की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मैदानी इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका जताई है। हालांकि अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।uttarakhand weather update
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के मुताबिक 17 जून से मौसम में कुछ बदलाव दिखने लगेगा और 18 जून से पहाड़ से लेकर मैदान तक हल्की बूंदाबांदी होगी और 19 जून से राज्य के पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।
मौसम निदेशक के मुताबिक राज्य में 20 जून से 25 जून के बीच में मानसून के दस्तक देने की संभावना है। उससे पहले 18 और 19 जून को गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक बारिश की संभावना है। Uttarakhand weather update