एक्सक्लूसिव खुलासा: सरकारी धन की बंदरबांट, PWD का गजब कारनामा, इंटरलॉक टाइल्स पर डाल दिया डामर..
“सरकारी धन की बर्बादी कैसे की जाती है, ये देखना है तो ऋषिकेश चले आइए, यहां इंटर लॉकिंग टाइल्स के ऊपर ही डामर डाल दिया गया है. ये देखकर लोग हैरान हैं तो इसे पैसों की बर्बादी भी बता रहे हैं।मामला पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज तक भी पहुंच गया है।”
ऋषिकेश: नगर क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी सड़कों की मरम्मत और नवीनीकरण के नाम पर सरकारी धन की बर्बादी करने में लगा है लोग ऐसा आरोप लगा रहे हैं. बैराज और एम्स को जाने वाली करीब पांच किलोमीटर सड़क पर विभाग ने इंटर लॉकिंग टाइल्स पर ही डामर बिछा दिया है. इस पर अब अधिशासी अभियंता ने संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की बात कही है।
इंटर लॉकिंग टाइल्स पर ही डामर बिछा दिया
दरअसल, पीडब्ल्यूडी ऋषिकेश में अस्थायी डिवीजन आईडीपीएल, बैराज और एम्स तक जाने वाले करीब पांच किलोमीटर संपर्क मार्ग का नवीनीकरण कर रहा है. इस काम पर लगभग दो करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. सड़क बनने के बाद ही अभीतक तो गड्ढे हुए थे, लेकिन अब विभागीय अधिकारियों ने लगभग तीन सौ मीटर पैच में इंटरलॉकिंग टाइल्स पर ही डामर बिछा दिया है. जबकि, यह टाइल्स लाखों रुपये खर्च कर हाल ही में सड़क किनारे लगाई गई थी।
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने गलत बताया: अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने कहा कि इंटर लॉकिंग टाइल्स पर डामर बिछाना गलत है. संबंधित निर्माण एजेंसी को नोटिस जारी कर इस बाबत स्पष्टीकरण तलब किया जा रहा है. जवाब में अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।कुछ दिन भी नहीं टिक पाई दो करोड़ में बनी PWD की सड़क, पोल खुली तो इस विभाग पर मढ़ दिया दोष।
मंत्री तक पहुंचा मामला, होगी जांच: शहर में पांच किलोमीटर सड़क निर्माण में लगातार सामने आती नई-नई लापरवाहियों का मामला अब पीडब्ल्यूडी मंत्री सतपाल महाराज तक पहुंच गया है. वह इस बाबत संबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब भी कर सकते हैं. उन्होंने सड़क निर्माण में अनियमितताओं की जांच कराने की बात कही है. सतपाल महाराज ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है, जिसपर कार्रवाई की जाएगी।