कल से शुरू हो रहे टीकाकरण के लिए उचित व्यवस्था करे सरकार: आनंद
देहरादून :आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने सरकार से मांग की है कि कल से शुरू होने वाले 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के टीकाकरण में लोगों को सुविधाएं भी मिले जिसमें पीने का पानी धूप से बचाव के लिए टेंट आदि की सुविधा हो एवं इस प्रकार से टीकाकरण किया जाए जिससे लोगों को असुविधा ना हो और ना ही भीड़ लगे बल्कि व्यवस्थित ढंग से इस प्रकार टीकाकरण किया जाए जिससे कोविड-19 के नियमों का पालन भी किया जा सके ।
उन्होंने कहा देखने में आया है की देश में टीकाकरण में अव्यवस्था ही अव्यवस्था है ना तो पीने का पानी है ना धूप से बचाव के लिए कोई टेंट इत्यादि ही है उन्होंने स्पष्ट किया कि लोगों के स्वास्थ्य का बचाव करना भी सरकार का ही नैतिक कर्तव्य है सरकार को इस प्रकार से व्यवस्था बनानी चाहिए की आम आदमी को कोई असुविधा ना हो उन्होंने कहा कि टीकाकरण एक बहुत बड़ा अभियान है इसको सुव्यवस्थित ढंग से किया जाना चाहिए