बड़ी खबर: ग्राम सभा खदरीखडक माफ का आदर्श ग्राम योजना में चयन..
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की अध्यक्षता में सामुदायिक भवन खदरीखडक माफ में बैठक एवं जनता दरबार आयोजित किया गया। वहीं, आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत द्वितीय चरण वर्ष 2023-24 के लिए डोईवाला विकासखंड के ग्राम सभा खदरीखडक माफ (हमारो अपणु) का चयन किया गया है।
मंगलवार को सांसद निशंक ने बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को वीडीपी तैयार किए जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और आदर्श ग्राम सभा को विकसित स्वरूप देने के लिए रेखीय 32 विभागों की प्रस्तावित ग्राम विकास योजनाओं की जानकारी लेते हुए सुनियोजित रूप से धरातल पर उतारने के लिए सम्बन्धित अधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कहा कि आदर्श ग्राम सभा को विकास इस तरह हो कि ग्राम सभा से बाहर आवाजाही करने वाले लोगों का परिचय के साथ ग्राम सभा के नाम से लोग परिचित हों। उन्होंने लोनिवि, शिक्षा विभाग, उद्यान पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, बाल विकास एवं पंचायतीराज विभागों की योजनाओं की जानकारी ली।
जिसके बाद ग्रामसभा के प्राचीन जल स्त्रोत परिसर में फलदार वृक्ष लगाते हुए हरेला पर्व मनाने का संदेश दिया। मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान ने कहा जनसुनवाई में आए शिकायतों का शीघ्र निस्तारण हो।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितिशमणी त्रिपाठी, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, विद्याधर सोमनाल, गोवर्धन सिंह, मोहित चौधरी, मीनाक्षी जोशी, मीना बिष्ट, अंजली रावत, चमन सिंह आदि उपस्थित रहे।