चौबट्टाखाल विधानसभा से ‘आप’ की समीक्षा। दो मुद्दों से हो रही विफल
रिपोर्ट- इंद्रजीत असवाल
सतपुली। देखा जाए तो उत्तराखंड में 70 सीटों पर चुनाव लड़ने के एलान के बाद लगातार कई सीटो पर ग्राउंड जीरो पर आम आदमी पार्टी कार्य कर रही है और लोक लुभावन मुद्दों को लेकर जनता के पास पहुंच रही है उत्तराखंड के हर हिस्से से आप को दो मुद्दों में विपक्ष कमजोर कर रहा है, पहला मुशलिम बढ़ावा देना व दूसरा दिलवर नेगी की दर्दनाक मौत।
देखा जाय तो आम आदमी पार्टी के नेताओं को सबसे पहले दिलवर नेगी के घर जाना चाहिए था उनके गांव वासियो से मिलना चाहिए था अपनी सफाई देनी चाहिए थी जिस प्रकार वो अन्य बैठकों में देती आ रही है लेकिन आप आज तक भी दिलवर नेगी के घर तक नही पहुँची जो कही न कही आप के लिए घातक सिद्ध हो सकती है
अब बात है चौबट्टाखाल विधानसभा की यहाँ पर इसी विधानसभा क्षेत्र के चमोलीसैन के दिग्मोहन नेगी ताल ठोक रहे इन्होंने अब तक 15 हजार सदस्य बना दिये हैं व 1036 कार्यकर्ता बना दिये हैं ये कब तक दिग्मोहन के साथ रहते हैं ये आने वाला वक्त बताएगा ,
दिग्मोहन नेगी युवा होने के साथ साथ अच्छे व्यवहारिक व्यक्ति है और इस समय दिग्मोहन लगातार ग्राउंड जीरो पर पहुचने की कोसिस कर रहे हैं आम आदमी पार्टी के रोजगार गारण्टी ,बिजली पानी फ्री स्कीम को लेकर लगातार घर घर तक पहुच रही है , इसके साथ साथ बहुत पहले जो लोग आप से जुड़े थे वो आप को छोड़कर कॉंग्रेस में जा चुके हैं या फिर जाने की फिराक में है , आम जनता का कहना है कि आप केवल जमीनी मुद्दों पर नही बल्कि लोक लुभावन मुद्दों पर बात कर रही है जो सही नहीं है दिग्मोहन नेगी इसी विधानसभा क्षेत्र के है जिस कारण उनके सामने लोगो को जबरदस्ती टोपी पहननी पड़ रही है लेकिन अंदर खाने आप का विरोध भी जारी है ,लोगो का कहना है कि दिग्मोहन अच्छे युवा है अच्छी सोच है पर पार्टी अच्छी नहीं है इससे बेहतर तो दिग्मोहन निर्दलीय ही चुनाव लड़ते तो इससे अच्छे परिणाम दिखते
लेकिन चौबट्टाखाल विधानसभा आप के लिए बहुत बड़ी चुनोती है क्योंकि यहाँ पर भाजपा और कांग्रेस बहुत पहले से ही मजबूत है ओर भाजपा के कैडर वोटर को आप खिसका भी नही पा रही है और यदि आप किसी के वोट को काटती है तो वो है कांग्रेस , लेकिन आज तक हमने देखा है कि आप के साथ जो भी भीड़ दिखः रही वो ऐसी भीड़ है कि वो हर किसी भी रैली में नजर आती है , विगत दिनों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सतपुली आगमन पर कई आप के कार्यकर्ता वहा पर भीड़ का हिस्सा बने थे , ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि आप 1 से डेड हजार वोटो पर ही सिमट सकती है , कर्नल कोठियाल के आप मे आने से भी ज्यादा फर्क नजर नहीं आ रहा है खुद उन्ही की सीट पर भी खतरे के बादल छाए हुए हैं
जनता का कहना यदि दिग्मोहन जितनी मेहनत आप के लिए कर रहे उतनी यूकेडी के लिए करते तो शायद दिग्मोहन चौबट्टाखाल के विधायक बन सकते थे क्योंकि जनता के दिलो में आज भी यूकेडी नाम है ,वही सोसल मीडिया में भी आप लगातार देख रहे होंगे कि कर्नल के लिए लोगो ने साफ कहा कि कर्नल अगर यूकेडी में चेहरा बनते तो शायद कर्नल बड़ी जीत दर्ज करा सकते थे ,लेकिन कर्नल ने आप का दामन थामा जिससे अब खुद कर्नल अपनी सीट से भी शायद ही जीत हासिल कर सकें
आप देख रहे होंगे पोस्टर पर आम आदमी पार्टी जनता को 2021 की शुभकामनाएं दे रही है जबकि दुनिया के लिए 2022 आ रहा है