मुख्यमंत्री से बार-बार यह प्रश्न उठा रहे थे कि आखिर आप श्री उमेश कुमार को गुनहगार मानते हो या नहीं।
रिपोर्ट-विजय रावत
एक बार फिर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरदा का दर्द झलक पड़ा।उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपन दर्द बयां किया।
हरदा उमेश कुमार स्टिंग प्रकरण में मुख्यमंत्री से बार-बार यह प्रश्न उठा रहे थे कि आखिर आप श्री उमेश कुमार को गुनहगार मानते हो या नहीं।
हरदा ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र जी ने मुझसे कहा है, यदि भ्रष्टाचारियों को साथ रखेंगे तो ऐसा ही हर्ष होगा। मैं समझ नहीं पा रहा हॅू कि, उमेश कुमार को माननीय मुख्यमंत्री जी भ्रष्टाचारी मानते हैं या सदाचारी मानते हैं।
क्योंकि उनकी पार्टी के नेतागण विजय बहुगुणा जी से लेकर भगत सिंह कोश्यारी तक, अजय भट्ट जी तक, सब उनके गुणगान करते रहे हैं, पता नहीं त्रिवेन्द्र सिंह जी अब उस गुणगान करने वाली चारण मंडली में हैं या नहीं हैं,
मगर इतना तो सत्य है कि, श्री उमेश कुमार ने जब अपने बेटे की जन्मदिन की दावत दी थी, तो उसमें दर्जनों विधायकों, मंत्रियों के अलावा स्वयं मुख्यमंत्री, त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी उसमें सम्मिलित हुये, तो मैं केवल इतना भर मुख्यमंत्री जी से जानना चाहता हूँ कीउत्तराखण्ड के लोगों को बतायें कि, अब श्री उमेश कुमार, सदाचारी हैं या जो मुझको सलाह दी है, उन लोगों में सम्मिलित हैं। यदि सदाचारी हैं, तो फिर उनकी सरकार ने उनके ऊपर मुकदमा क्यों लगा रखा है, जेल में क्यों डाला है और यदि भ्रष्टाचारी हैं,
तो फिर आप उनके बेटे के जन्मदिन की दावत में अपने पूरे मंत्रिमंडल को लेकर सरीख होते हैं, तो अपने इस आचरण के लिये क्या आपने उत्तराखण्ड के लोगों से कुछ बातचीत की है।