गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर युवक को धमकी, सिडकुल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की!
हरिद्वार के रोशनाबाद निवासी अमित शर्मा को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने का मामला सामने आया है।
पीड़ित ने सिडकुल पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी लवकुश उर्फ प्रिंस पहले भी मारपीट और हत्या की धमकी दे चुका है।
पीड़ित का आरोप है कि आरोपी लगातार उसका पीछा कर रहा था और कुछ दिन पहले सरेराह मारपीट की कोशिश भी की। धमकी दी गई कि वह विश्नोई गैंग से ताल्लुक रखता है।
शिकायत के आधार पर सिडकुल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।