हरिद्वार : अपने 6 महीने के बच्चे की हत्या के जुर्म मां को पंचम अपर जिला की अदालत में उम्र कैद की सजा सुनाई गई।
बताया जा रहा है की महिला ने अपने बेटे को गंग नहर में पहले डुबाया और फिर बहा दिया आपको बता दें 3 नवंबर 2019 को एक व्यक्ति (दीपक बलूनी) निवासी सर्व प्रिय विहार हरिद्वार ने कनखल थाने में अपने 6 महीने के बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी,जिसके बाद पुलिस अपने कार्य में जुट गई कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा सीसीटीवी खंगाले गए और आस पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई पूछताछ में पुलिस को बच्चे की मां की भूमिका संदिग्ध लगी,जब पुलिस ने महिला से पूछताछ की तो महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया,
जिसमें उसने बताया की वह अपने बच्चे को बैग में रख कर आनंदमई पुलिया लेकर गई
जहां उसने पहले अपने बच्चे को डुबाकर मारा और फिर नदी में बहा दिया और फिर वहां से डेयरी चली गई और फिर घर आकर बच्चे की गुमशुदगी का नाटक करने लगी
हत्या का कारण पूछने पर महिला ने बताया की बीमारी की हालत में वह अपने बच्चे को दूध पिलाने में असमर्थ थी जिस वजह से बचा रो रो रहा था उसके रोने से परेशान होकर महिला ने ऐसा कदम उठाया
महिला के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और फिर अदालत में पेश किया
जहां महिला उम्रकैद और 21 हजार आरपीए का जुर्माना भी हुआ और कहा गया की अगर महिला जुर्माना नही भर्ती है तो उसकी सजा 2 साल और अतिरिक्त बढ़ा दी जाएगी