देहरादून: राज्य में सरकार ने पर्वतीय क्षेत्रों में विशेषज्ञ डॉक्टरों को 50% प्रोत्साहन भत्ता देने का निर्णय लिया है। सचिवालय में मंगलवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर. राजेश कुमार ने यह जानकारी दी।
सचिवालय में सचिव के साथ बैठक में प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के पदाधिकारियों ने नौ मांगें रखीं। शासन ने आठ पर सैद्धांतिक सहमति जताई। इनमें से सचिवस्तरीय दो मांगें तुरंत मान ली गईं जबकि एक अन्य पर भी जल्द निर्णय हो सकता है। सचिव ने कहा-डॉक्टरों की सभी मांगों पर सरकार सकारात्मक रूप से विचार कर रही है। उनकी मांगों पर यथासंभव कार्यवाही होगी। डॉक्टरों की डीपीसी व एसडीएसीपी के आदेश जल्द होंगे।
डॉक्टरों की समस्याओं का समाधान और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। बैठक में अपर सचिव अनुराधा पाल, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तारा आर्य, प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ के अध्यक्ष मनोज वर्मा भी शामिल रहे।