भीमताल से पानी उठा रहा हेलीकॉप्टर नाव संचालकों को पड़ रहे रोटी के लाले
रिपोर्ट: कमल जगाती,
नैनीताल : उत्तराखंड की भीमताल झील से एम.आई.17 हैलीकॉप्टर के वनाग्नि बुझाने को पानी उठाने को लेकर बोटिंग पर लगे प्रतिबंध के बाद नाविकों में रोष उत्पन्न हो रहा है । लगातार दो दिनों से बोटिंग बन्द होने के कारण नाविकों को आजीविका का नुकसान हो रहा है ।
नैनीताल जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के जंगलों में लगी अनियंत्रित आग को बुझाने के लिए केंद्र सरकार ने भारतीय वायुसेना के दो एम.आई.17 हैलिकोप्टर उत्तराखंड सरकार को सोमवार को दिए हैं । एक हैलिकोप्टर गढ़वाल और एक कुमाऊं के जंगलों की आग बुझाने के लिए तैनात किया गया है । गढ़वाल गए हैलिकोप्टर ने तो सोमवार को उड़ान भरी और आग पर काबू पाने में मदद की लेकिन हल्द्वानी आया हैलीकॉप्टर कम विजिबिलिटी होने के कारण उड़ान नहीं भर सका । हैलीकॉप्टर को गागर बीट के महेशखान क्षेत्र में आग बुझाने के लिए भीमताल झील से पानी लेना था, लिहाजा प्रशासन ने झील में बोटिंग पर तत्काल रोक लगा दी । सोमवार से अबतक विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण हैलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका । प्रशासन ने लापरवाही करते हुए बोटिंग पर अभी तक पाबंदी जारी रखी है । ऐसे में नाविकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है । नाविक हैलीकॉप्टर के आने तक बोटिंग को दोबारा शुरू करने की मांग कर रहे हैं ।