नैनीताल, नैनीताल जिले के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा और कोषागार के लेखाकार बसंत जोशी को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उनकी जमानत याचिका पर उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। इस मामले में न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने सोमवार को सुनवाई करते हुए आरोपी दिनेश राणा को कोई अंतरिम राहत नहीं दी है। अगली सुनवाई 8 जुलाई को निर्धारित की गई है।