हिमालय पुत्र फाउंडेशन ने स्वच्छता अभियान चलाकर किया जनता को जागरूक
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला। प्रकृति रक्षक हिमालय पुत्र फाउंडेशन द्वारा रायपुर बडासी पुल के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया गया। हिमालय पुत्र के कार्यकर्ता सुबह 10 बजे वहां पहुंचे और आस-पास से कुडा कचरा एकत्रित कर उसे वहां से लाकर डस्टबिन में डाला। साथ ही स्थानीय लोगों व राहगीरों को जागरुक किया।
इस अवसर पर नवीन बंगवाल ने कहा कि, स्वच्छ भारत जो सपना राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी ने देखा वह सभी के सहयोग से पुरा होगा। प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता अपनाकर सहयोग करना चाहिए। हिमालय पुत्र फाउंडेशन प्रत्येक रविवार स्वच्छता व वृक्षारोपण के साथ समाजिक कार्य करता है।
आशीष यादव ने कहा कि, जिस प्रकार हम अपने घर की सफाई करते है, उसी प्रकार अपने गली मोहल्ले, क्षेत्र को साफ रखना भी हमारा कर्तव्य है। प्रदेश, पर्यटक प्रदेश है। सरकार को पर्यटक स्थलों के विकास के साथ-साथ पर्यटक स्थलों की साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए।
स्वच्छता कार्यक्रम में कुलदीप सिंह सैनी, आशीष रतूड़ी, आशीष गैरोला, प्रदिप गुसाईं, मनोज डंगवाल, महेश आदि मौजूद रहे।