उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए एक नशा तस्कर के गिरफ्तारी मामले में, चमोली पुलिस ने विशेष रूप से सफलता प्राप्त की है। नशा तस्कर का नाम आलोक थपलियाल है, जो देहरादून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से नशे की तस्करी करता था। इसने गौचर पुलिस के चेकिंग के दौरान गिरफ्तार होने के बाद बताया कि वह स्मैक को देहरादून से लेकर हेलीकॉप्टर के जरिये गौचर तक पहुंचाता था और उसे वहां ऊंचे दामों पर बेचता था।
उसके पास से 07.05 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है और उस पर आरोप लगाया गया है धारा 8/21 NDPS (नारकोटिक्स और प्साइकोट्रॉपिक सब्स्टैंसेज एक्ट) के तहत। इसमें यह भी उजागर हुआ है कि उसके पूर्व में भी ऐसा मामला पंजीकृत है और उसके खिलाफ कर्णप्रयाग में मुकदमा चल रहा है।
यह मामला उत्तराखंड पुलिस के नशे की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के साथ जुड़ता है जिसका उद्देश्य सोसाइटी को ड्रग्स से मुक्त करना है। चमोली पुलिस के इस कदम से सोशल सुरक्षा में सुधार होने की आशा है।