हल्द्वानी : में नगर निगम को एक मुर्दा न मिलने से करीब तीन करोड़ की योजना ही ठप पड़ गई है। यहां नगर निगम ने विद्युत शवदाह गृह बना लिया, संचालित करने के लिए दिल्ली से विशेषज्ञ तक बुला लिए हैं। मगर, इसके ट्रायल के लिए एक लावारिस लाश की तलाश खत्म नहीं हो रही है। जबकि बीते एक महीने में निगम शहर के सभी मुर्दाघरों तक पहुंच चुका है।
बता दें कि निगम का दावा है कि विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। बीती 30 नवंबर को हल्द्वानी में आयोजित एक कार्यक्रम में इसका लोकार्पण भी कर दिया है। लेकिन तब से अब तक शवदाह गृह काम में नहीं लाया जा सका है। इसके पीछे नगर निगम का तर्क है शवदाह गृह का ट्रायल करने के लिए एक लावारिस लाश खोजी जा रही है। ट्रायल होते ही शवदाह गृह शुरू कर दिया जाएगा।