जमाखोरी-मुनाफाखोरी छोड़ निर्धारित मूल्यों पर सामान बेचें व्यापारी
देहरादून। आज दिनांक- 02/04/20 को संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह आनन्द ने प्रदेश के सभी व्यापारियों, दुकानदारों, आढ़तियों से आग्रह किया कि, वह आपातकाल की स्थिति में कोरोना कोविड-19 के चलते किसी प्रकार की कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी आदि ना करें। सभी व्यापारी भाई निर्धारित मूल्यों पर ही समान बेचे।
उन्होंने व्यापारी भाइयों से “पहले सेवा फिर लाभ” की परंपरा पर चलने को कहा। साथ ही कहा कि, इस समय आम जनता कोरोना वायरस की मार को झेल रही है। ऐसे में यदि व्यापारी भाइयों द्वारा अधिक मूल्य लेकर सम्मान बेचा जाएगा तो इसका सीधा असर उनकी जेब पर पड़ेगा। जोकि सामाजिक दृष्टि से भी न्यायोचित नहीं है।
उन्होंने कहा भारत में रहने वाले सभी भारतीय हमारे भाई हैं, और सभी दुकानदार भाई इस भाव को मन में रखकर व्यापार करें। जिससे व्यापारी समाज का एक अच्छा संदेश जन-जन तक पहुंच सके।