दो लाख 25 हजार के सापेक्ष में एक लाख 14 हजार लोगों की घर वापसी। ग्रीन जॉन में हरिद्वार
देहरादून। लाॅकडाउन-4: हरिद्वार ग्रीन जोन। सात मैदानी जिलों में गाड़ियों के लिए ओड-इवन फार्मूल।
अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, उधमसिंहनगर, उत्तरकाशी को ऑरेंज जॉन में रखा गया है। वहीं
बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग को ग्रीन जोन में शामिल किया गया है।
साथ ही देहरादून में एक-दो दिनों में Inter State में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर मुख्य सचिव फैसला लेंगे।
खुशी की बात है कि, 2लाख 25 हजार के सापेक्ष में एक लाख 14 हजार लोगों ने घर वापसी की है। वहीं सरकारी ऑफिस सुबह 10:00 बजे से 4:00 बजे तक खुलेंगे। लेकिन मॉल, सिनेमा घर, शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद रहेंगे और ऑनलाइन क्लास ही अभी रहेंगी जारी।
स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेलों का आयोजन हो सकता हैं। वहीं सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ प्रतिबंधित रहेगी।
सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक पुरानी व्यवस्था के मध्य नजर ही लॉकडाउन-4 जारी रहेगा। शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक पूर्णता लॉकडाउन रहेगा। हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार में गाड़ियों का आवागमन ओड-इवन के तरीके से ही होगा।